लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— राजस्थान शिक्षक संघ आंबेडकर ब्लॉक रेनवाल के चुनाव
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक कि. रेनवाल के चुनाव बलाई समाज धर्मशाला कि. रेनवाल में सम्पन्न हुए। सर्वसम्मति से हुए चुनाव के मोतीलाल उज्जैनिया सेनि.प्रधानाचार्य और जगदीश सरावता सेनि.अध्यापक पर्यवेक्षक रहे।
जिला समन्वयक विनोद वर्मा रलावता ने बताया कि हेमराज खांडेकर को अध्यक्ष एवं सुभाष मेहरड़ा को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। नव मनोनीत अध्यक्ष और मंत्री को भंवर आर्य ने शपथ दिलाई। इस चुनाव में जिला कार्यकारिणी की ओर से प्रवक्ता महेंद्र सुरेला और प्रचार मंत्री राकेश मीणा शामिल हुए। जिला अध्यक्ष डॉ.नेमीचंद पालीवाल ने नव मनोनीत कार्यकारिणी को कार्यकारिणी विस्तार के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर रोशन घसिया, बाबू लाल गढ़वाल, राजेश खांडेकर, नेमीचंद वर्मा, नरेंद्र सारवान, सांवरमल देवत आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।