Home latest हरि शेवा उदासीन आश्रम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए सामग्री का किया...

हरि शेवा उदासीन आश्रम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए सामग्री का किया वितरण

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए सामग्री व ड्रेस का वितरण किया गया। हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल के सदस्य पंकज आडवाणी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य एवं निर्देशन में यह सेवाकार्य संपादित हुआ। हरि शेवा धर्मशाला, हंसगंगा हरिशेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कच्ची बस्तियों में निवासरत जरूरतमंद बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री व ड्रेस का वितरण किया गया है। जिसमें 1 साल से 5 साल तक के बालक-बालिकाओं के लिए एक हज़ार नग पैकेट तैयार किये गए जिसमे ड्रेस, कॉपी, पेन, बिस्कुट, टॉफी, रुमाल शामिल है।

साथ ही कन्याओं के श्रृंगार के लिए एक हजार नग मेकअप किट का भी वितरण किया गया। यह सेवा कार्य में मुस्कान फाउंडेशन व पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के सदस्यों के सहयोग से कच्ची बस्तियों में निवासरत बच्चो को यह सभी सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, मिहिर, पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के हेमनदास भोजवानी, इंद्र अवतानी, जय गुरनानी, देवीदास गेहानी, दीपक मेहता, कन्हैयालाल जगत्यानी, हरीश राजवानी, महाराज दीपक शर्मा सहित हँसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version