हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड का पाठ व प्रसाद वितरण

0
17
- Advertisement -

लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर l श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और श्री रूद्र हनुमान जी को लड्डू, बूंदी, फल व समोसे, कचोरी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष गुरु अर्जुन दास जी द्वारा सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।और आशीर्वचन में कहा गया कि “हनुमान जी का जीवन हमें शक्ति, भक्ति और समर्पण का संदेश देता है। उनकी तपस्या और संघर्ष ने उन्हें हमारी श्रद्धा का प्रतीक बना दिया है। हर साल इस दिन को मनाने का उद्देश्य न केवल हनुमान जी की पूजा करना है, बल्कि उनके अद्भुत गुणों को अपने जीवन में अपनाने का भी है।”कार्यक्रम में समिति के अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, बसंत किराडू, वैभव, हिमांशी, मयंक व अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here