Home latest गर्ल्स फैशन हाउस की नई शाखा का हुआ शुभारंभ

गर्ल्स फैशन हाउस की नई शाखा का हुआ शुभारंभ

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

आर्थिक आत्मनिर्भरता महिलाओं को सकारात्मक व सशक्त बनाती- डॉ. अर्पिता गुप्ता 
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर| रविवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित गर्ल्स फैशन हाउस का शुभारंभ हुआ| उद्घाटन समाज सेवी डॉ.अर्पिता गुप्ता द्वारा किया गया| डॉ. गुप्ता ने वीना शर्मा को बधाई देते हुए कहा महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना अत्यंत महत्वपूर्ण है  आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है और उन्हें सशक्त बनाती है। यह न केवल महिलाओं के लिए बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है|

गर्ल्स फैशन हाउस की प्रोपराइटर वीना शर्मा ने बताया पिछले 14 वर्षों से उनके द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के लिए घर से फैशन हाउस संचालित किया जा रहा था जिसकी द्वितीय शाखा का महिलाओं की सुविधा को देखते हुए मुख्य बाजार में शुभारंभ किया गया है| उन्होंने कहा कि दुकान में फैंसी एवं ब्रांडेड वस्त्र उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगे। पार्टनर अनुभूति सक्सेना ने कहा कि दुकान में कपड़ो के साथ ही एसेसरीज जैसे आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गॉगल्स ,पर्स, परफ्यूम, बेल्ट इत्यादि जैसी कई चीजें उचित दाम पर उपलब्ध रहेंगी | डॉ. गुप्ता ने कहा ग्राहकों की संतुष्टि और बेहतरीन सेवा को वीना जी ने हमेशा प्राथमिकता दी है | प्रथम दिन ही खरीदारी मे ग्राहकों का उत्साह दिखा | कार्यक्रम मे ज्योति शर्मा, मंजू राठौड, शकुंतला का भी सहयोग रहा |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version