एक शाम किशोर दा के नाम

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । रोटरी भवन में रोटरी क्लब जयपुर द्वारा स्वर्गीय किशोर कुमार की स्मृति में एक शाम किशोर के नाम संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य गायक मनोज मामनानी द्वारा इश वंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई । अपनी गीतों की छड़ी बिखरते हुए मनोज मामयानी जी ने मशहूर गायक्कर किशोर कुमार की याद में मेरा जीवन कोरा कागज, नीले नीले अंबर पर, पल-पल दिल के पास आदि गानों से पूरे माहौल को संगीत में कर दिया ।मनोज मामयानी जी का साथ अन्य गायक कलाकारों ने दिया जिनमें से हरेश पाटनी, सुरेंद्र जैन पारस ,अनीता अग्रवाल ,डॉ मुकेश शर्मा, रोटे यशवंत कुमार शर्मा ,धीरज कुमार, राजेंद्र प्रकाश, कविता सिंह आदि ने भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। क्लब अध्यक्ष गिरधर माहेश्वरी ने सभा के प्रारंभ में सभी गायकों का सम्मान किया एवं यह बताया की किशोर कुमार की याद में संजोया हुआ यह प्रोग्राम उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहा गया। रोटे श्री कृष्ण शर्मा एवं रोटे यशवंत कुमार शर्मा कार्यक्रम के संयोजक रहे। रोटे सुरेंद्र जैन पारस द्वारा प्रोग्राम की सुचारू व्यवस्था संभाली गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here