लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सेन समाज सामूहिक विवाह समिति में नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का गठन*
भीलवाड़ा, विनोद सेन
भीलवाड़ा। सेन समाज सामूहिक विवाह समिति ने पूर्व कृषि अधिकारी दुर्गा लाल सेन का नया अध्यक्ष घोषित किया। इससे पूर्व मौजूदा अध्यक्ष अध्यक्ष सत्यनारायण सेन रूपपुरा ने अपने पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही समाज बंधुओं के सामने विवाह समिति के अध्यक्ष पद पर दुर्गा लाल सेन मांडल को नियुक्त करने की घोषणा की। अध्यक्ष का साफा पहनाकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
– कार्यकारिणी का विस्तार: नए अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोषाध्यक्ष पद पर गोपी लाल सेन (समेलिया), सचिव बाबू लाल सेन चाख़ेड, कार्यकारी अध्यक्ष रतन सेन (भादू) को मनोनीत किया गया। पूर्व सेवानिवृत्ति कृषि पर्यवेक्षक) के नाम की घोषणा करते हुए साफा पहनाकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे पूर्व सेन समाज सामूहिक विवाह समिति मीडिया प्रभारी दिनेश सेन ने कार्यक्रम में आय-व्यय विवरण, कार्यकर्ता सम्मान, नई कार्यकारिणी घोषणा समारोह हरनी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित किए गए कार्यक्रम की जानकारी दी।
– आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की समीक्षा: सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सेन कटार ने बसंत पंचमी पर हुए आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन पर नजर डालते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक रहा इस बार के सम्मेलन में कई नवाचार के साथ सफल प्रयोग किए गए थे।
– नवाचार और सुधार: सम्मेलन में इस बार वेद विद्यालय से 36 विद्वान पंडितों द्वारा पाणिग्रहण संस्कार मुख्य आकर्षण रहा जिससे घर जैसे विवाह की अनुभूति प्राप्त हुई। सम्मेलन में रही कमियों पर समाजजनों से विचार मांगे गए थे, जिससे आने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में बदलाव के साथ सुधार किया जा सके जिस पर सुझाव भी समाजजनों द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पूर्व पदाधिकारियों , भामाशाहों, पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।
–