डॉ आंबेडकर अधिवक्ता संस्था ने गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में अंबेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान की ओर से जयपुर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सोपा गया। डॉ आंबेडकर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हितेश राही के नेतृत्व में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सोपा। हितेश राही ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाओं ,गरीबों, अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यक समुदाय के लिए भगवान से कम भी नहीं है क्योंकि उनके द्वारा प्रदत्त संविधान ने हीं उन्हें जीने का अधिकार दिया है। ऐसे में उनके खिलाफ किसी के भी द्वारा की जाने वाली टिप्पणी को बहुजन समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। हितेश राही ने राष्ट्रपति से केंद्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि गृहमंत्री ने जानबूझकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, जिससे समूचा बहुजन समाज आहत है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस तरह की बयान बाजी करने वाले मंत्रियों को तुरंत प्रकाश करें, जिससे बाबा साहब और उनकी विचारधारा को मानने वाले लोगों को अपमानित नहीं होना पड़े।

प्रदर्शनकारिर्यों को संस्था के प्रदेश महासचिव राजेश वर्मा और अन्य पदाधिकारी ने भी संबोधित किया इस दौरान अधिवक्ता संस्था के सभी प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे सभी ने अमित शाह के बयान की निंदा की।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here