लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी के पुत्र अजीम उस्मानी और मरियम का आशीर्वाद समारोह सिविल लाइंस स्थित होटल रोज आमेर में संपन्न हुआ। आशीर्वाद समारोह में राजनेता, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी शहर के गणमान्य नागरिक ,वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।
आशीर्वाद समारोह में नव दंपति को आशीर्वाद देने पहुंचने वालों में राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाबचंद कोठारी ,फर्स्ट इंडिया के जगदीश चंद्रा, एवन टीवी के प्रधान संपादक अनिल लोढ़ा , विधायक रफीक खान, विधायक मनीष यादव, पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ,डॉक्टर बीडी कल्ला, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मो. चोपदार, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह ,पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ,पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी, पूर्व एडवोकेट जनरल मुस्तफा जैदी, पूर्व महाधिवक्ता कैलाश नाथ भट्ट, एडवोकेट फारूक बैग, मुकेश दत्त माथुर ,देवेंद्र मोहन माथुर ,स्टेट कंज्यूमर न्यायमूर्ति देवेंद्र भवन माथु,र एडवोकेट तनवीर, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और शरद खंडेलवाल, यूडी खान ,संजय झाला ,अजय सिंह चित्तौड़ा, संत कुमार खंडाका, राजेंद्र सोनी ,अजय अग्रवाल ,संजय कोठारी , नवनीत पारीक, हमीद खान और बहुत सारी शहर की नमकीन हस्तियां नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंची।
सभी ने राजस्थान के चीफ काजी मोहम्मद खालिद उस्मानी, उनके छोटे भाई प्रिंस रूबी जी और पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी ।