लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के बनेठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन परिवहन की रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई मे गश्त के दौरान एक चेजा पत्थर से भरी हुई टेक्टर ट्राली जप्त की है।जबकि चालक टेक्टर ट्राली छोडकर फरार हो गया। बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि उनके नैतृत्व मे सहायक उप निरीक्षक भवानी शंकर सहित टीम ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही में गस्त के दौरान चेजा पत्थर से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्राली पत्थर से भरकर आती दिखाई दी।जिसे रूकवाते समय पुलिस को सामने देखकर चालक भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली खडी कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर बनेठा पुलिस थाने पर ले जाकर खड़ा किया ।वहीं फरार टेक्टर चालक के खिलाफ मामलादर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।