Home rajasthan भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को धमकी देने वाले हेतराम मेघवाल को पुलिस ने...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को धमकी देने वाले हेतराम मेघवाल को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

0

आरोपित हेतराम मेघवाल आदतन नशेडी, पूर्व में भी कई नेताओं को दे चुका है धमकियां

भाजपा का प्रयास समाज अच्छे मार्ग पर चले, ऊंचाइयां प्राप्त करें और नशे जैसी प्रवृत्तियों पर कसी जाए नकेल

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11.44 बजे मोबाइल पर अनजान नंबरों से किसी हेतराम मेघवाल उर्फ लादूनाथ नाम के व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस को मामले की सूचना देते हुए एफआइआर दर्ज करवाई गई। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। राठौड़ ने बताया कि मेरा स्वभाव है मैं मोबाइल पर आने वाले हर कॉल का जवाब देता हूं, शायद कोई जरूरत मंद को मदद की आवश्यकता हो। इस लिए मैंने अनजान नंबर से आए फोन को रिसीव किया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित हेतराम मेघवाल एक राजनीतिक दल के किसी नेता का सहयोगी भी रह चुका है और धमकी देना स्वीकार कर चुका है। हालांकि पुलिस द्वारा पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपित हेतराम नशे का आदि है और अपने बयान को बार बार बदल रहा है। आरोपित हेतराम कभी इस मामले को देवली-उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी से भी जोड़ रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पुलिस ने रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जांच की तो यह नंबर आशीष कुमार के नाम से जारी किया गया था। आशीष ने बताया कि इस नंबर की सिम उसके पिता हेतराम मेघवाल इस्तेमाल कर रहे है। इसके बाद अनुपगढ (गंगानगर) पुलिस ने आरोपित हेतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित हेतराम कभी कलेक्टर, कभी किसी अन्य राजनेताओं को भी धमकी दे चुका है। हेतराम कभी अपने आप को बिहार का बता रहा था, तो कभी अनुपगढ का। पुलिस ने जांच के बाद अनुपगढ से आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पंजाब के नजदीकी इलाकों में नशे का कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है, आरोपित आदतन नशेडी भी हो सकता है, इस मामले की पुलिस जांच में खुलासा होगा लेकिन नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की सख्त कार्रवाई सरकार द्वारा की जाएगी। नशे में युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का भी प्रयास किया जा रहा है, यह भी एक तरह का हमला है। वहीं समाज में हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर राठौड़ ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि है और समाज के असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमें बोलना ही होगा। समाज में अवांछित घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि समाज अच्छे मार्ग पर चले, ऊंचाइयां प्राप्त करें और नशे जैसी प्रवृत्तियों पर नकेल कसी जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version