— शिविर में 45 रजिस्ट्रेशन एवं 9 लाइसेंस आवेदन मिले
— अब 3 दिसंबर को जोबनेर में लगेगा शिविर
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ” शुद्ध आहार मिलावट पर वार ” अभियान के तहत शुक्रवार को अग्रवाल सेवा सदन में फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 45 आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिये और 9 आवेदन लाइसेंस के लिये प्राप्त हुए। जिन्हें मौके पर ही बनाकर खाद्य व्यापार से जुडे आवेदनकर्ताओं को वितरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया गया। भदालिया ने बताया कि इस कैंप में प्राप्त आवेदनों को मौके पर पूरा कर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाकर खाद्य व्यापार से जुडे आवेदनकर्ताओं को वितरित किया गया।
खुदरा व्यापार मण्डल की ओर से अशोक असावा, रामगोपाल अग्रवाल, सत्यनारायण फलोड़ , राजीव गोयल, बनवारी कुमावत, मनीष अग्रवाल, शैलेन्द्र फलोड़ , ब्रह्मप्रकाश सारडा आदि का इस आयोजन में सहयोग रहा। कैंप का प्रबंधन खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश गुप्ता और नंद किशोर कुमावत द्वारा किया गया। आगामी शिविर 03 दिसंबर को जोबनेर में आयोजित किया जाएगा।