Home accident बिनोल गांव के कन्या उपवन में लगी आग

बिनोल गांव के कन्या उपवन में लगी आग

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क  

मची हड़बड़ी 50 से 60 बीघा क्षेत्र में फैली आग,
तीन दमकल की मदद से बुझाने का किया जा रहा है प्रयास 

राजसमंद (गौतम शर्मा)। जिले के कुंवारिया तहसील क्षेत्र के बिनोल गांव के कन्या उपवन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई जिसे आग कन्या उपवन के चारों दिशा में फैल गई जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया इसकी सूचना ग्रामीणों ने नगर परिषद के दमकल कर्मचारियों को दी जहां पर तीन दमकल मौके पर पहुंची दो दमकल राजसमंद वह एक दमकल आमेट से पहुंची और आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। सूचना पर कुंवारिया तहसीलदार सीताराम बोलीवाल व कूँवारिया पुलिस भी मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का कार्य चल रहा है बताया कि आग से कन्या उपवन में घास व हरे पेड़ पौधे आग की भेंट चढ़ गए हैं कन्या उपवन में आग से धुआं ही धुंआ होगया फायरमैन महिपाल सिंह पूरन पूरी, नारायण लाल, नरेंद्र सिंह आदि कर्मचारी बड़ी मुश्किल के साथ आग बुझा रहे हैं वहीं मौके पर कई ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। आग कहीं वन विभाग की तरफ ना बड़े इसके लिए तीनों दमकलों को चारों तरफ आग बुझाने के लिए लगा रखी हैं पूरी तरह से आग बुझाने के प्रयास जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version