भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार ग्रामीण हाट में जम रहा खरीदारी का रंग

0
122
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा (विनोद सेन) । 07 फरवरी से 11 फरवरी तक ग्रामीण हाट परिसर में भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में इस बार 60 से अधिक स्टाल लगाई गयी हैं। विनोद ओटो एल.एल.पी., आर मोटर्स, कंचन होंडा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बाइक व टू व्हीलर,  चित्तौड़गढ का प्रसिद्ध आकोला दाबू प्रिंट, भीलवाड़ा के अन्नपूर्णा के आचार मुरब्बा, चाय मसाला, वेदांता ग्रुप हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सखी प्रोडक्ट, सांगानेरी प्रिंट बेडशीट,  खादी वस्त्र, पुर की हाईटेक नर्सरी,  गेम जोन रिंग मास्टर, बाल ग्लास खेल, जपिंग, फूड कोर्ट, अजमेरी चार्ट आर. ओ. प्लांट, कृषि उपकरण, टी एम. टी.सरिया, अजमेर से सेण्ड आर्ट एक्सपर्ट अजय रावत द्वारा पंच गौरव थीम पर सेण्ड आर्ट कलाकृति मेले में आकर्षण का केन्द्र है ।

एग्जीबिशन हाल में स्थानीय कलाकारों की पेटिंग, आर्ट स्केच, सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। चिकित्सा विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग, रीको , कृषि , वन, खेल विभाग,  पर्यटन विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतू फ्लेक्स  होर्डिंग  लगाये गये है।  मेला 11 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित हो रहा है। शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रतिदिन  प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है । उद्योग एवं व्यापार मेला में 07 फरवरी को  रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन भीलवाड़ा ,द्वितीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा, तृतीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here