लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
-पदाधिकारियों ने बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से की चर्चा
भीलवाड़ा। (विनोद सेन) भारतीय सिन्धू सभा के प्रदेश पदाधिकारियों के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत आज हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाडा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संत मयाराम ने की।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि संगठन की ओर से देश भर में सदस्यता अभियान चेटीचण्ड पर पूर्ण हुआ है। सभी ईकाईयों की ओर से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मातृशक्ति व युवा कार्यकर्ताओं को जोडा गया है। संगठन संत महात्माओं की आर्शीवाद से पूज्य सिन्धी पंचायत, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ सिन्धी भाषा व संस्कृति के कार्य कर रही है। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, भारत सरकार की ओर से घोषित नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक षिक्षण मातृभाषा में हो इसके भी प्रयास किये जा रहे हैं।
द्वितीय राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन 10 व 11 मई को उदयपुर में
मातृशक्ति प्रदेशाध्यक्ष शोभा बसंताणी ने कहा कि महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में 2 व 3 मार्च 2024 को हरी शेवा उदासीन सनातन आश्रम भीलवाडा में प्रथम राज्य स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन गुरूयाणी-मुख्याणी-नियाणी के रूप में आयोजित हुआ था, जिसमें 11 सूत्रीय प्रस्ताव पारित कर राज्य भर में समाज के सहयोग से लागू किये जा रहे हैं। अब द्वितीय राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन 10 व 11 मई को सिन्धू महल उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन व सन्त महात्मा, संगठन के केन्द्रीय व राज्य पदाधिकारी मार्गदर्शन देगें।