SKJ एलीट शोरूम का विधायक बाल मुकदमाचार्य ने किया भव्य उद्घाटन

0
- Advertisement -

 

बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य , संत दिनेशगिरी महाराज,विधायक गोपाल शर्मा,पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया ,युवा फिल्म प्रोड्यूसर राधेश्याम पीपलवा सहित अनेक लोगों ने की शिरकत

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

  • सीकर / जयपुर की ज्वैलरी दुनियाभर में मशहूर है। यहां की ज्वैलरी इंडस्ट्री दुनियाभर में अपने पैर पसार रही है। जयपुर मे ज्वैलरी मे मशहूर एसकेजे ज्वैलर्स ने सोने चांदी के दो शोरूम के बाद इस बार तीसरें शोरूम एसकेजे इलीट का शुभारंभ किया है। जिसमें डायमंड,साउथ इडियन टेम्पल ज्वेलरी , पोलकी-कुंदन ज्वैलरी , डिजाइनर डाइमंड ज्वैलरी, गोल्ड की डिजाइनर ज्वैलरी रॉयल ज्वैलर देखेनं को मिलेगी।

एसकेजे इलीट का भव्य शुभारंभ वैशाली नगर स्थित गोविंदम बिजनेस टावर में भव्य शुभारंभ में बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य हवा महल, संत दिनेशगिरी महाराज,विधायक गोपाल शर्मा,पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया,महेन्द्र यादव सहित क गण मान्य लोगों ने उद्धघान जोशी परिवार के सभी महिला पुरुष ने बढ़ढचढ़कर हिस्सा लिया और संजय जोशी शोरूम के प्रोपराइटर को बधाइयां दी ज्वैलर सजंय जोशी ने बताया कि पोलकी और डायमंड के कॉम्बिनेशन वाली फ्यूजन जूलरी ट्रेंड में है। वहीं जयपुर की फेमस कलर स्टोन व जड़ाऊ जूलरी पसंद की जाती है। कस्टमर बड़ी संख्या में आते हैं, जिनके लिए जयपुर की जूलरी खासतौर से बनाई गई है। डायमंड जूलरी कलर्स स्टोन के साथ ट्रेंड में है, उनके आइटम्स बनाए हैं।

फैशन में ट्रेंड्स लगातार बदलते रहते हैं। लेकिन बात अगर गोल्डन जूलरी फैशन की हो तो इसमें सिर्फ डिजाइंस का मिजाज बदलता है। इसीलिए, क्योंकि गोल्ड जूलरी हमेशा क्लासिक रहने वाली चीज है। ज्यादातर लोग जब भी गोल्ड जूलरी लुक के बारे में सोचते हैं तो वह टिपिकल लुक को इमेजिन करते हैं एंटीक, टैंपल और कुंदन स्टाइल जूलरी कलेक्शन से पेश किया है। इसमें ही नेकपीस, ईयरिंग्स से लेकर पेंडेंट सेट को क्रिएट किया है।
राजस्थान के अलग-अलग कोनों से आए यंग डिजाइनर की ज्वैलरी के साथ-साथ पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइंस की SKJ एलीट शोरूम की ज्वैलरीकाफी पसंद की जा रही है। पारंपरिक और डिजाइनर ज्वैलरी भी खासी पसंद की जा रही।


- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here