लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— पूरी अभिभाषक समिति कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत) अभिभाषक समिति किशनगढ़ रेनवाल के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए। इस चुनाव में एक बार फिर से श्रवण लाल कुमावत को निर्विरोध अभिभाषक समिति कि.रेनवाल का अध्यक्ष चुना गया। वहीं अभिभाषक समिति कि सम्पूर्ण कार्यकारिणी ही निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित की गई।
चुनाव अधिकारी प्रभुदयाल डिसानिया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्रवण लाल कुमावत, उपाध्यक्ष पद पर राहुल शर्मा, महासचिव मुकेश बगड़िया, संयुक्त सचिव पद पर बी. एम. कुमावत एवं कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार यादव को निर्विरोध चुना गया।
इस मौके पर अभिभाषक समिति कि.रेनवाल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र कुमार वर्मा, जयंत कुमार चौधरी,शंकरलाल काजला, किशनलाल मीणा, दिनेश चौधरी, अनिल कुमार, अमित जैन, रामेश्वर लाल धायल, राजकुमार यादव, रामधन यादव एवं प्रकाश यादव सहित सभी अभिभाषक मौजूद रहे।