आशाराम मीना अध्यक्ष बने

0
84
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र से सटे सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में स्थित अखिल भारतीय मीना समाज धर्मशाला में समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धर्मशाला समिति अध्यक्ष पद का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इससे पहले 23 फरवरी को भी बैठक आयोजित हुई थी, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बन पाई थी। इसके बाद रविवार को पूर्व सरपंच सीताराम मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड गिरदावर शिवजी राम मीना रहे। बैठक में सर्वसम्मति से रिटायर्ड एडिशनल एसपी भैरु लाल मीना को धर्मशाला का संरक्षक बनाया गया। जबकि आशाराम मीना उखलाना को चौथ का बरवाड़ा मीणा समाज धर्मशाला समिति का अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच मोती लाल मीना को उपाध्यक्ष बनाया गया ।बैठक में अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास पर विशेष चर्चा हुई। समाज के लोगों ने संरक्षक और अध्यक्ष को कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। नव निर्वाचित अध्यक्ष आशाराम मीणा ने छात्रावास के लिए 1लाख11हजार रुपये देने की घोषणा की। जबकि पूर्व सरपंच मोती लाल मीना ने 51,000 रुपये सहयोग राशि दी। इस मौके पर अंबेडकर जागृति मंच उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष बंशी लाल मीना, प्रधान प्रतिनिधि गुलाब चंद मीना, फेलुराम, छीतर पटेल, बलराम मीना सहित कई लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here