कश्मीरी हस्तरेखा एवं वैदिक ज्योतिष अनुसंधान केंद्र
आचार्य टेकचंद कश्मीरी
जय सियाराम
*~आप का हिन्दू पंचांग ~
दिनांक – 05 जुलाई 2025
दिन – शनिवार
विक्रम संवत् – 2082
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – दशमी शाम 06:58 तक तत्पश्चात् एकादशी*
नक्षत्र – स्वाति शाम 07:51 तक तत्पश्चात् विशाखा
योग – सिद्ध रात्रि 08:36 तक तत्पश्चात् साध्य*
राहुकाल_हर जगह का अलग है- सुबह 09:22 से सुबह 11:03 तक (उत्तर प्रदेश अयोध्या मानक समयानुसार)* मानक समयानुसार)
सूर्योदय – 05:12
सूर्यास्त – 07:08 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उत्तर प्रदेश अयोध्या मानक समयानुसार)*उत्तर प्रदेश अयोध्या मानक समयानुसार) मानक समयानुसार)
दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:35 से प्रातः 05:17 तक (उत्तर प्रदेश अयोध्या मानक समयानुसार)* मानक समयानुसार)
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 1…
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:23 जुलाई 06 से रात्रि 01:05 जुलाई 06 तक (उत्तर प्रदेश अयोध्या मानक समयानुसार)*
व्रत पर्व विवरण – सर्वार्थ सिद्धि योग (प्रातः 05:59 से शाम 07:51 तक)
विशेष – दशमी को कलंबी का शाक त्याज्य है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
सुखमय जीवन की कुंजियाँ
पारिवारिक शांति हेतु करें यह प्रयोग
घर में अथवा परिवार के सदस्यों में झगड़े होते हों तो परिवार का मुख्य व्यक्ति रात्रि को अपने पलंग के नीचे १ लोटा पानी रख दे और सुबह गुरुमंत्र अथवा भगवन्नाम का उच्चारण करके वह जल पीपल को चढ़ायें । पारिवारिक कलह दूर होंगे, घर में शांति होगी ।
काम-धंधे में बरकत के लिए
नौकरी या काम-धंधे में बरकत नहीं आती हो तो गाय की धूलि लेकर उसको ललाट पर लगाकर काम-धंधे पर जाएँ l धीरे-धीरे बरकत होने लगेगी और विघ्न हटने लगेंगे l
पेट सम्बन्धी तकलीफों में
नींबू के रस में सौंफ भिगो दें और जितना नींबू का रस,उतना ही सौंफ भी ले l फिर सौंफ में थोड़ा काला नमक या संत कृपा चूर्ण मिलाकर तवे में सेंक कर रख दो l ये लेने से पेट का भारीपन, बदहाजमी दूर होगी और भूख खुलकर लगेगी l कब्ज़ की तकलीफ भी ठीक हो जायेगी l
पढाई में आशातीत लाभ हेतु
विद्यार्थी अध्ययन-कक्ष में अपने इष्टदेव या गुरुदेव का श्रीविग्रह अथवा स्वस्तिक या ॐकार का चित्र रखें तथा नियमित अध्ययन से पूर्व उसे १०-१५ मिनट अपनी आँखों की सीध में रखकर पलकें गिराये बिना एकटक देखें अर्थात त्राटक करें | इससे पढ़ाई में आशातीत लाभ होता हैं |