अधेड़ का शव नाथूथला में सागरमती नदी की रपट में मिला।

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पीसांगन ,अजमेर । (ओम प्रकाश चौधरी )रामगंज थाना क्षेत्र के दौराई गांव से पीसांगन थाना क्षेत्र के नाथूथला में अपने बीमार साढू का हालचाल जानने के लिए नाथूथला गांव आये दौराई निवासी 55 वर्षीय अधेड़ का शव नाथूथला में सागरमती नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित रपट में भरे पानी में तैरता मिला। पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। थानाधिकारी विक्रम सेवावत के मुताबिक दौराई निवासी मृतक के पुत्र मोतीलाल रेगर ने दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिता भंवरलाल रेगर एक दिन पूर्व दोपहर करीब 3 बजे नाथूथला निवासी मेरे बीमार मौसा ओमप्रकाश का हालचाल जानने के लिए घर से पैदल ही निकले थे। लेकिन आज मेरी मौसी संपति देवी ने मुझे फोन करके बताया, की तुम्‍हारे पिताजी का शव हमारे गांव नाथूथला के पास स्‍थित सागरमति नदी में बनी रपट के पानी में तैर रहा है। तेरे पिता भंवरलाल जी का शव मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल छोटूराम कारबाल व बिट अधिकारी शोबाराम जाखड़ ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल कर पीसांगन मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने बताया कि मृतक के पुत्र को अपने पिता की मौत पर किसी भी प्रकार का कोई शक सुबहा नही होने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here