लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द। (गौतमशर्मा ) जिले के कुंवारिया कस्बे में करीब 3 साल से राजस्थान परिवहन विभाग की रोडवेज बसे जो लंबे समय से कुंवारिया कस्बे में नहीं आकर सीधी राजमार्ग से आगे की ओर गुजर रही थी इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कई बार परिवहन विभाग के चालको से समझाईश भी की गई थी। विभाग द्वारा आदेश भी करवाए गए थे लेकिन चालक अपनी हठधर्मिता के चलते रोडवेज बसों को कुंवारिया बस स्टेशन पर नहीं ला रहे थे।इस पर शनिवार को सरपंच ललित श्रीमाली व गांव के युवाओं ने पहल करते हुए सवेरे से लेकर शाम तक सैकड़ो युवा राजमार्ग पर सरपंच के साथ सभी लालपुर चौपाटी चौराहे पर पहुंचे जहां पर दिनभर खड़े रहकर राजमार्ग पर चलने वाली जितने भी रोडवेज बसें थीं उनके चालको से हाथाजोड़ी कर बसों को कुंवारिया गांव में होकर निकलने की गुहार लगाई जिस पर करीब 20 रोडवेज बसें शनिवार को कुंवारिया कस्बे के बीच में से होकर गुजरी ,ऐसे में ग्रामीणों में खुशी देखी गई वहीं रोडवेज में सफर करने वाले महिला, बच्चे व पुरुष भी काफी प्रसन्न नजर आए। शनिवार को दिनभर अभियान चलाया । रोडवेज बसे गांव से गुजरी। इस दौरान भगवती लाल आचार्य, मनोज सेन, दिनेश चंद्र पंचोली ,पारस सालवी, गिरिराज काबरा, ऋतिक सोमानी ,पप्पू दास वैष्णव, मोनू तातेड़, यशवंत पीपाड़ा, सुनील सालवी,विशाल श्रीमाली ,शेष मल प्रजापत, जितेंद्र त्रिवेदी, मनोज गोड़ ,कैलाश गोड़ सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुंवारिया थाने के एएसआई जले सिंह चौधरी मय पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।