Home rajasthan 15 साल बाद लगी गांव में सरकारी नौकरी, ग्रामीणों ने किया सम्मान

15 साल बाद लगी गांव में सरकारी नौकरी, ग्रामीणों ने किया सम्मान

0


कनिष्ठ अभियंता बने महावीर गोचर का स्वागत
कोटा। लुहावद ग्राम पंचायत के अमरपुरा गांव में 15 साल बाद किसी युवक की सरकारी नौकरी लगने की खुशी पूरे गांव में मनाई गई। लुहावद के पूर्व सरपंच व राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि अमरपुरा गांव में 99 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति की है यहां पर महावीर गोचर के कनिष्ठ अभियंता बनने पर पूरे गांव ने जश्न मनाया और महावीर गोचर सहित पूरे परिवार का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। गांव के लोग महावीर गोचर को जुलूस के रूप में उसके घर से बाबा रामदेव जी के मंदिर तक लेकर आए और वहां पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर वह माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रफीक पठान पूर्व अधिशासी अभियंता गोवर्धन लाल बैरवा आनंदी लाल आर्य ,नंदबिहारी मीना, सुरेश मीना, प्रकाश बैरवा ,भील लेखराज बैरवा तेजमल आर्य, उपसरपंच ज्ञान चंद बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दौलत राम बैरवा, सेन दीपक बैरवा बंसी लाल बैरवा ,दिलखुश मीणा ,मोहन लाल बैरवा सहित गांव के लोगों ने महावीर कोचर को सम्मानित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी उपस्थित थे.।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version