तमिलनाडु। तमिलनाडु के जंगलों में बुधवार को सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने से हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका सहित 14 अफसरों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। अधिकांश शव जली हुई अवस्था में मिली है।
हादसे के 1 घंटे बाद जनरल रावत को गंभीर अवस्था में सेना के अस्पताल ले जाया गया घटा को लेकर थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे हैं उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ डिफेंस स्टाफ का पद संभाला था।
डॉक्टर ने जनरल बिपिन रावत ,मधुलिका रावत, ब्रिगेड लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह , गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार ,लांस नायक ,विवेक कुमार, लांस नायक बी साईं तेजा, हवलदार सतपाल के शव बुरी तरह से जल गए हैं।