Home rajasthan हिमांशु ललवानी चुने गए बाल संसद 2024 के अध्यक्ष

हिमांशु ललवानी चुने गए बाल संसद 2024 के अध्यक्ष

0


नागौर श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता श्री महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय नागौर में बाल संसद 2024 के चुनाव 3 अगस्त शनिवार को सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी दिनेश मेहरा ने बताया कि चुनाव में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व बालकों में अपनी सरकार चुनने का अति उत्साह देखा गया।

बरसात के मौसम ने भी मतदाताओं के उत्साह को टूटने नहीं दिया। मतगणना व्यवस्थापक आनन्द पुरोहित व प्रधानाध्यापक महेंद्रसिंह चारण के निर्देशन में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद हेतु हिमांशु ललवानी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी लक्षिता मूथा को 11 मतों से, उपाध्यक्ष पद हेतु जया मेहरा ने मोनिका गरवा को 19 मतों से व सचिव पद हेतु युवराज मूथा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कार्तिक सरगरा को 21 मतों से हराया।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240803-WA0102.mp4


आनन्द पुरोहित, महेंद्रसिंह चारण और सरिता पुरोहित ने विजेताओं का तिलक, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मतगणना स्थल पर विद्यार्थी अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए उत्साहित थे और जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
मतगणना के बाद विद्यालय के सभी विजेता पदाधिकारियों के साथ मुथों की बारी स्कूल में जनार्दन गिरी जी महाराज का आशीर्वाद लिया। विजेता पदाधिकारियों के घर ढोल बाजे के साथ गए जहां ज्ञानेश्वर मुथा और सुनील ललवानी परिवार ने बच्चों को ज्यूस पिला कर स्वागत किया। गली मोहल्ले के लोगों ने विजेताओं का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया व सभी विजेता पदाधिकारी, विद्यार्थी और स्टाफ नगर सेठ बंशीवाले के दर्शन को भी गए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version