नीमराना । सुनील मेघवाल वरिष्ठ संवाददाता नीमराना थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए कस्बे में एटीएम तोड़ने के प्रयास में तीन आरोपियों को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है।
नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाने में हिताची कंपनी एटीएम रखरखाव के कर्मचारी अजय सिंह यादव (35) पुत्र धर्मवीर यादव निवासी बावद तहसील मुंडावर जिला खैरथल तिजारा ने मामला दर्ज कराया की नीमराना कस्बे में मुख्य बाजार रोड पर 6 व 7 जुलाई 2024 की मध्य रात्रि को हिताची कंपनी का एटीएम अज्ञात बदमाश तोड़कर ले जाने का प्रयास किया लेकिन विफल हो गए।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हरियाणा, आसपास क्षेत्र में अलग-अलग टीम काम करने के लिए बनाई।टीम के द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए शुक्रवार शाम मनजीत सिंह (28)पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी राजपुरा थाना अटेली मंडी,मनीष (35)उर्फ वीपी सिंह पुत्र ब्रह्मदत्त खाती निवासी नांगल थाना अटेली मंडी एवं शांतनु (26)पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी राजपुरा थाना अटेली मंडी जिला महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी है जिसके चलते एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था।