- Advertisement -

शाहपुरा, भीलवाड़ा । (रमेश पेसवानी सीनियर रिपोर्टर) भारतीय संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में शाहपुरा के त्रिमूर्ति चौराहे पर मंगलवार शाम को सर्व हिंदू समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा की अगुवाई में सकल हिंदू समाज के लोगों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया। पुतला दहन से पूर्व प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के पुतले की शव यात्रा भी निकाली। प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को सकल हिंदू समाज के खिलाफ बताते हुए इसे अमर्यादित बताया। प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, हिंदू जागरण मंच के संयोजक हनुमान धाकड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -