- Advertisement -

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग समागम के दौरान भगदड़ से 122 लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल है। 200 लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा हाथरस से 47 किलोमीटर दूर फूलरही गांव में हुआ। जहां पर भोले बाबा सत्संग कर रहे थे इसी दौरान अचानक किसी अफवाह के चलते हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई लोग एक दूसरे को कुचलते हुए निकल गए। जिसके चलते करीब 125 लोग मौके पर ही मर गए, वहीं 150 से 200 के करीब लोग घायल हो गए। लोग अभी भी लाशों में अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -