जयपुर । प्रताप नगर स्थित हल्दीघाटी सर्कल भेरू मंदिर सर्किल के बीच में सड़क पर लगभग एक फिट 11 गड्ढा होने से आए दिन सड़क पर वाहन फसते रहते हैं दिनभर कई दुर्घटना होती रहती है लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव जगदीश सीता ने बताया कि आएगी या दुर्घटनाएं होती रहती है ।
सड़क पर इस गड्ढे को बने 3 महीने से ज्यादा होंगे और इस दौरान दर्जनों एक्सीडेंट हो चुके हैं लेकिन आज तक प्रशासन में से सही नहीं किया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जगदीश छिपा ने सांगानेर विधानसभा के संयोजक प्रकाश तिवाड़ी पूर्व जयपुर शहर उपाध्यक्ष रामरूप खंडेलवाल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक यादव और बीजेपी पार्टी के राजस्थान के नेताओं से अपील की है कि इस सड़क पर बने इस गड्ढे को भरवाने का प्रयास करें इससे यहां लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सके सड़क पर बने गड्ढे के कारण दिन भर कई वाहन स्टार बसे नजर आते हैं दुपिया और चौपाइयां वहां दोनों ही इस गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर फंस जाते हैं।