Home rajasthan हर्षोल्लास से निकली डोल यात्रा

हर्षोल्लास से निकली डोल यात्रा

0

लोक टुडे नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार को भगवान की डोल यात्रा पूरी श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में निकाली गई ।इस अवसर पर पुराने राज ठिकाने के गढ़ से नगरपालिका के तत्वावधान में बेंड बाजों के साथ भजन कीर्तन एवं भगवान की जय जयकार करते निकाली गई । यात्रा में बजरंग दल के अखाड़े के स्वंयसेवकों ने करतब दिखाए । श्रद्धालुओं ने यात्रा के मार्ग में पुष्प वर्षा की ।यात्रा गढ़ रोड़ ,मुख्य बाजार ,न्यू मार्केट होती हुई छप्पन जी तालाब पर पहुंची जहां भगवान की जल आरती की गई ।वहां से यात्रा उसी मार्ग से लौटी जिसमें शामिल डोल अपने अपने मंदिरों की ओर रवाना हो गए ।यात्रा में कस्बे के 17 प्रमुख मंदिरों के डोल शामिल हुए ।कई डोलों पर विधुत सजावट भी की गई । यात्रा में पुराने राज ठिकाने के रावराजा दलपतसिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष पति नरेश गुर्जर ,भीमसिंह गौड़ , महेंद्र सिंह राणावत ,श्री राम गोयल एडवोकेट सहित कस्बे के काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version