दूद। (सागर सोनी संवाददाता)
बाईपास के नक्शे को यथावत रखवाने के लिए नगरपरिषद दूदू के किसान हुए लामबंद दूदू सांभर भाटीपूरा स्टेट हाइवे 40.40 km का प्रोजेक्ट जो लम्बे समय लंबित चल रहा है। जिसमे दूदू परिषद क्षेत्र के दूदू में एक बाईपास भी सम्मिलित है ,जिसमे दूदू के किसानों कि जमीने प्रभावित हो रहे है। बजट आने के उपरांत 2 सालों से इंतजार कर रहे किसानों को उम्मीद थी कि अब उनके खेतों से निकलने वाला बाईपास का काम जल्द पूरा होगा । यह प्रोजेक्ट राजनीति का शिकार हो गया एवं प्रशासन कि उदासीनता के चलते अटक गया। लंबे समय से परेशान चल रहे किसानों कि परेशानी और अधिक बढ़ गयी। इस प्रोजेक्ट के चलते काफी समय से किसानों के जमीनी सम्बंधित काम भी नहीं हो पाए है। साथ ही इससे परिवारिक क्लेश भी बढ़ गए । इस सम्बन्ध में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा से भी मिला है, लेकिन वहाँ से भी कोई हल नहीं निकल पाया । शनिवार को पुनः किसानो ने इस सम्बंध में मीटिंग बुलाकर कर चर्चा कि है एवं बड़े आंदोलन कि चेतावनी दी है, साथ ही अब वेबस किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल एवम उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने कि गुहार लगाएंगे ।