भिवाड़ी । (राजेश शर्मा वरिष्ठ शर्मा संवाददाता ) पुलिस जिला भिवाड़ी की यू आई टी फेस थर्ड थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शातिर बदमाश शक्ति ठाकुर और विनीत को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। दोनो ही बदमाश पहले भी नकबजनी एवं चोरी के मामलो मे गिरफ्तार हो चुके है।
यू आई टी फेस थर्ड थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि 24 जुलाई को कहरानी के रहने वाले मनोज पुत्र लीलाराम ने मामला दर्ज करवाया था कि 22 जुलाई को शाम करीब 6:30 बजे बिलहेड़ी के पार्क के पास से उसकी बाईक को कोई चोरी कर ले गया। इस पर मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु की गई। शुक्रवार को थानाधिकारी को सूचना मिली कि दो लड़के एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल लिए अजनता चौक के पास बी के टी कंपनी के सामने खड़े है। तुरंत ही थाने से हेड कांस्टेबल गंगा विष्णु को अजन्ता चौक के पास बी के टी कंपनी के पास भेजा गया। जहा पर पुलिस ने शक्ति ठाकुर निवासी आलमपुर भिवाड़ी और विनीत कुमार निवासी मधुबनी सीतामढ़ी बिहार को घेरा देकर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और चोरी की बाईक को भी जप्त कर लिया है।