लोक टुडे न्यूज नेटवर्क पादूकलां ,नागौर। (राकेश शर्मा संवाददाता) पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में तिरंगा रैली शुरू हुई। प्रमुख मार्ग होते हुए तिरंगा रैली निकाली गई। वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार टाक ने बताया की मुख्य अतिथि माें. अशफाक और विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र आचार्य व एडवोकेट रामकिशोर पंचारिया और संस्था प्रधान गोपाल सिंह चारण द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया गया जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए सकुशल वापस लौट आई। मो. अशफाक द्वारा हर घर झंडा फहराने के लिए बच्चो को प्रेरित किया गया और राजेंद्र आचार्य ने झंडे को फहराने से लेकर वापस रखरखाव के नियम बताए । संस्था प्रधान गोपाल सिंह चारण द्वारा बच्चो को अपने देश और देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रहने की अपील कर देश भक्ति के नारे लगवाए। व्याख्याता यशवन्त सिंह रावत ने बताया की रैली में 251झंडे तथा एक 50फिट लंबा झंडा लेकर रैली में चार चांद लगाए गए। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा भी अपना पूर्ण सहयोग किया गया।
स्टूडेंट और स्टाफ में निकाली तिरंगा रैली
- Advertisement -
- Advertisement -