लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
टोंक । कजोड़ गुर्जर जिले की निवाई में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने की घटना सामने आई है.. सरकारी स्कूल में नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक लईक अहमद कुरैशी को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया.. वहीं गिरफ्तारी के बाद निवाई पुलिस ने आरोपी लईक अहमद को टोंक पोक्सो कोर्ट में पेश किया.. यहां से कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया…
दरअसल मामला 10 सितंबर का है जब स्कूल में आरोपी ने 5वीं क्लास में पढ़ने वाली बच्चियों को स्कूल में वीडियो दिखाया। जिसके बाद बच्चियों ने परिजनों को पूरा मामला बताया। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में जानकारी जुटाकर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर थानाधिकारी हरीराम वर्मा खुद मामले की जांच कर रहे हैं।
शिकायत के बाद 27 सितंबर को मामला दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए निवाई सीओ मृत्युंजय मिश्रा के निर्देश पर निवाई थानाधिकारी हरीराम वर्मा ने सरकारी टीचर लईक अहमद को गिरफ्तार किया।
वहीं सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले गांव के लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल के प्रिंसिपल समेत सभी स्टाफ की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाया और कहा की स्कूल स्टाफ को जानकारी होने के बाद कार्रवाई नहीं की। ऐसे में प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
बाइट01- मीना लसाड़िया, जिला शिक्षा अधिकारी, टोंक
बाइट02- नरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा, बीजेपी