- Advertisement -
राजसमन्द। गौतम शर्मा वरिष्ठ संवाददाता खाती खेड़ा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में संस्था प्रधान जगदीश चंद्र सनाढ्य के नेतृत्व में छायादार व फलदार विभिन्न किस्म के पौधे लगाए गए शारीरिक शिक्षक महेंद्र डिडेल ने बताया कि स्कूल परिसर पर पौधारोपण के दौरान अशोक, नीम,रातरानी, कनेर सहित विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया गया जिस स्कूल परिसर पर हरा भरा नजर आया इस कार्यक्रम में लता शर्मा,रचना जाट,सुरेश शर्मा,महेंद्र डिडेल, दिनेश चौधरी आदि स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे वहीं स्कुली बच्चो ने इन पौधों को बड़ा करने का संकल्प भी लिया गया।
- Advertisement -