जयपुर। राज्य के चिकित्सा विभाग ने वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी सुरेश मीणा को सवाई मानसिंह अस्पताल का मुख्य नर्सिंग अधीक्षक नियुक्त किया है। सरकार के इस आदेश के बाद मीणा को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोम सिंह मीणा के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने नर्सिंग अधीक्षक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का इसके लिए आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान श्याम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बलदेव चौधरी, अध्यक्ष विनोद मथुरिया, भारती, गुलाब चंद, कुलदीप, नर्सिंग अधीक्षक भगवती, फूलवती, रामजीलाल सैनी, राधे लाल शर्मा महावीर , दिनेश , खेमचंद, जितेंद्र , प्रभारी सत्यॉनारायण , सागर और निरमा सहित कई नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे। सभी ने सुरेश मीणा को बधाई और शुभकामनाएं दी ।