- Advertisement -
बालोतरा।( प्रेम सोनी संवाददाता) जिले के समदड़ी से बड़ी खबर आ रही है यहां समदड़ी पुलिस ने अवैध बजरी खनन में कार्रवाई करते हुए लुणी नदी से पांच डंपर एक जेसीबी को जप्त किया। लूनी नदी में पिछले लंबे समय से अवैध बजरी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। समदड़ी थाना अधिकारी महेश गोयल के नेतृत्व में टीम ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कसा शिकंजा। लूनी नदी के पात्तों का बाड़ा सरहद में अवैध बजरी खनन परिवहन करते वक्त पांच डंपर और एक जेसीबी को जप्त किया है। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही बजरी माफिया बजरी से भरे डंपरों को खाली कर छोड़कर मौके से फरार हो गए।बजरी खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई को देखते हुए बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने जप्त डंपर एवं जेसीबी को पुलिस थाने में खड़ा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कर खनिज विभाग को सूचना दी।
- Advertisement -