गंगापुर सिटी। (बनी सिंह मीना)
वजीरपुर उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीबीसी और एक्सरे की मशीन खराब होने से मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिसके कारण बाहर जांच करने वालों की बल्ले बल्ले हो रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कमर सिंह मीणा ने बताया कि मशीन एक दिन से बंद है जांच करवाई जा रही है आज रविवार होने के कारण सुधार करने वाले नहीं आ पाए एक-दो दिन में मशीन सुधर जाएगी।
वहीं दूसरी ओर अस्पताल में पिछले 15-20 दिनों से स्टोर रूम की ओर पानी भरा होने के कारण मरीज और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। उसके जवाब में चिकित्सा प्रभारी का कहना है कि भारी बारिश के कारण अस्पताल के निचले हिस्से में पीछे की ओर से पानी भर गया था जिसकी मरम्मत करवाई जा रही है और फर्श को ऊंचा उठाया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदीप में पिछले डेढ़ माह से सीबीसी काउंटर खराब चल रहा है जिसके कारण भी मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजीव ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से ही खराब और चालू फिर खराब की स्थिति बनी रहती है। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। अस्पताल में बरसात का पानी भरने से भारी व्यवस्था हो रही है स्टोर का सामान बिक पड़ा है और कबाड़खाना सा नजर आता है जिससे मरीजों को इलाज के बजाय बीमारियां मिल रही है।