अभी और करना होगा मंत्री बनने के लिए इंतजार
विधानसभा उपचुनाव के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां
जयपुर ।नई दिल्ली में हुई कांग्रेस सीडब्लूसी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात 10:30 बजे जयपुर पहुंचे ।इससे पूर्व सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे । गहलोत ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और वर्ष 2022 में अध्यक्ष पद पर चुनाव कराए जाने को लेकर सहमति बनी । इसके साथ ही जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनको लेकर भी रणनीति बनाई जायेग़ी। बैठक खत्म होने के बाद राजस्थान को लेकर राहुल गांधी के आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कई बातों पर चर्चा हुई । बताया जा रहा कि बैठक में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधीअजय माकन मौजूद रहे और राजस्थान के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की गई । बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार ,राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा की । बैठक में राज्य के प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव के बाद जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा । राजनीतिक नियुक्तियां पर भी चर्चा की गई। साथ में प्रदेश में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को भी प्रदेश में मजबूत किया जाएगा । मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट की राय को भी तवज्जो दी जाएगी और उनके कुछ लोगों को शामिल किया जाएगा।