सीकर।( योगेश कुमार जोशी) जिले में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सीकर के फतेहपुरी गेट स्थित विजय गणेश मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। आज दोपहर 12:05 पर भगवान गणेश का जन्मोत्सव हुआ। मंदिर में सुबह से ही दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। आरती के समय मंदिर के बाहर भक्तों की करीब 100 मीटर लंबी लाइन लगी रही। हालांकि कोतवाली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं।
आज गणेश चतुर्थी के पर्व के चलते करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। परकोटे में केवल पैदल आने वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर में आज रात तक भक्तों की भीड़ रहेगी। वही आज शाम 4:15 बजे भगवान विजय गणेश की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जो मंदिर परिसर से शुरू होकर बजाज रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी। मंदिर को आज गणेश चतुर्थी के पर्व पर फूलों से सजाया गया है।