जयपुर, दौसा, मेहंदीपुर बालाजी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी महाराज के दर्शन किए और आरती में शामिल हुए।
इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का जयपुर में स्वागत किया। तीनों साथ-साथ मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना हुए और मेहंदीपुर बालाजी में महंत किशोरपुरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत किया ।
इस दौरान तीनों मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में आयोजित आरती में शामिल हुए और बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । इस दौरान उन्होंने बालाजी के महंत किशोर पुरी जी महाराज से भी बातचीत की ।मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया ।उन्हें साफा पहनाया, माला पहनाई । भाजपा कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की हुड बच गई और लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।