डॅा किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किया कूच
जयपुर। सीएचए कार्मिकों की मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएचए अधिकारी डॅा. पृथ्वी से शासन सचिवालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएचए कार्मिकों को फिर से रोजगार देने को लेकर चर्चा की गई। लेकिन डॅा. पृथ्वी और प्रतिनिधिमंडल के बीच कई मुद्दों पर सहमति नहीं बनने से वार्ता विफल हो गई। ऐसे में डॅा. किरोड़ी लाल मीणा और प्रतिनिधिमंडल निराश होकर वापस लौट गया है। इसके साथ ही डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने हजारों कार्मिकों के साथ सीएमओ के लिए कूच कर दिया। हजारों युवाओं के साथ कूच करने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
डॅा किरोड़ी बोले मुखिया जी रोक सको तो रोक लो…….
राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक गरीबों, पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता वे शांत नहीं रहने वाले … हजारों कार्मिकों के साथ जयपुर कूच के लिए रवाना हो गया हूं। मुखिया जी जो करना हो करलो…. मैं इऩ गरीबों, पीड़ितों के हक की लड़ाई लडूंगा……. मुखिया जी रोक सको तो रोक लो…….