मनेंद्र ने जान पर खेलकर बचाई सीआई जी जान
मनेंद्र का SMS में चल रहा है ऑपरेशन
सीकर। जयपुर डीएसटी वेस्ट के प्रभारी नरेंद्र खीचड़ और उनके साथ एक हेड कांस्टेबल सीकर के रानोली में एक ढाबे पर खाना खा रहे थे कि अचानक दो युवक उनके पास आते हैं और प्रभारी नरेंद्र खिचड़ से कार की चाबी मांगते हैं। प्रभारी जब कार की चाबी देने से इंकार करते हैं तो युवक गाली गलौच करते हैं। युवक जब प्रभारी को मारने का प्रयास करते हैं तो हैड कांस्टेबल मनेंद्र सिंह विरोध करते हैं। आरोपियों में से एक युवक जेब से पिस्टल निकालकर मनेंद्र को गोली मार देता है और दोनों आरोपी पुलिस निरीक्षक की कार लूट कर फरार हो जाते हैं। इसकी शिकायत नरेंद्र खींचड़ ने पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है वहीं घायल कांस्टेबल की हालत गंभीर होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल रैपर कर दिया गया है। आशुतोष ने बताया कि महेंद्र की हालत गंभीर होने पर उनका जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑपरेशन किया जा रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मनिंदर ने अपनी जान पर खेलकर सीआई नरेंद्र खींचड़ की जान बचाई। घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आलाधिकारी भी पहुँच गए है सभी ने मनेंद्र के साहस की तारीफ़ की। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लोगों का कहना है जब पुलिस वाले सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या बिसात है।