सिद्धि विनायक स्कूल का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल लौटा

0
161
- Advertisement -

माउंट आबू, उदयपुर, नाथद्वारा का किया भ्रमण

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल।( नवीन कुमावत) शहर की सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकेडमी एवं साइंस फाउंडेशन का तीन दिवसीय निशुल्क शैक्षणिक भ्रमण दल शनिवार को वापस लौट आया। इस दल में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी शामिल थे।


विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रमेश कुमावत ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के पहले दिन नाथद्वारा में श्रीनाथ मंदिर तथा विश्व की सबसे बड़ी भगवान शंकर की प्रतिमा के दर्शन किए। दूसरे दिन उदयपुर में स्थित फतेहसागर झील, महाराणा प्रताप म्यूजियम, सहेलियों की बाड़ी सहित उदयपुर का भ्रमण करते हुए हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप म्यूजियम, चेतक समाधि देखी। तीसरे दिन माउंट आबू पर निक्की झील, भारत माता मंदिर , यूनिवर्सल पीस होल, ओम शांति ब्रह्माकुमारी सहित दार्शनिक स्थल देखे।
स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को दार्शनिक स्थलों की ऐतिहासिक जानकारी के साथ-साथ आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। स्कूल प्रिंसिपल दिनेश कुमावत ने बताया कि रेनवाल ही नहीं आसपास के क्षेत्र में सिद्धिविनायक एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जो बच्चों को निःशुल्क टूर करवाता है। जिसमें बच्चों के रहने, खाने पीने व बसों संबंधित किसी प्रकार का चार्ज बच्चों से नहीं लिया जाता।
इस शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत, पीयूष कुमावत, एचओडी प्रियंका सिंह, अनु कंवर शामिल रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here