जयपुर। श्याम मैरिज गार्डन, रामनगर विस्तार में सारस्वत ब्राह्मण समाज डांडिया रास का भव्य आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम एसडीडी कंपनी द्वारा प्रायोजित किया गया । शुभारंभ सारस्वत समाज के आचार्य पवन ओझा गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिषाचार्य द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार से कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता रणजीत सिंह सोडाला मौजूद थे । यह कार्यक्रम सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर, सारस्वत बाहमण समाज जिला जयपुर और सारस्वत युवा मंडल की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया । सारस्वत महिला मंडल की नवनिर्मित कार्यकारिणी ने भरपूर उत्साह से कार्य किया । सभी ने डांडिया रास व मेले का भरपूर आनंद लिया ।इसमें समाज के सभी प्रबुद्धगण सपरिवार शामिल हुए । कई आकर्षक उपहार भी वितरित किये गए।
तीनों प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, समाज के भामाशाह , समस्त सारस्वत बंधुगण इस आयोजन में सम्मिलित होकर व्यवस्था संभाली। यह जानकारी सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्षा कुलदीप शर्मा ने दी है और उन्होंने कहा है कि महिलाऐं, पुरुष, युवक युवतियां एवं बच्चों देर रात्रि तक गरबा व डांडिया रास मैं में झूमते। सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, महिला मंडल अध्यक्षा कुलदीप शर्मा, युवा मंडल के अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला ने तथा महामंत्री सुरेश सारस्वत ने कार्यक्रम की बागडोर बखूबी संभाल कर कार्यक्रम को सफल बनाया । महामंत्री सुरेश सारस्वत ,महिला मंडल की सांस्कृतिक मंत्री रितु ओझा एवं प्रांजल सारस्वत द्वारा डांडिया रास की रूपरेखा तैयार की गई उनके प्रयास से महिलाओं एवं बच्चों की खूबसूरत प्रस्तुति कराई गई। जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका सुधा सारस्वत एवं गौरी ओझा की नृत्य गुरु के रूप में रही।
मनीषा शुक्ला, रीमा शुक्ला एवं रूपाली शर्मा को उनके डांस प्रेक्टिस कराने में विशेष योगदान देते के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन के मुख्य कार्यकारी स्तम्भ सुनील सारस्वत, कमल शर्मा, सिद्धार्थ जोशी, प्रशांत गोस्वामी, के. एम. ओझा, अशोक ओझा, पदम जी सारस्वत, मनोज सारस्वत, सुनीता उपाध्याय, वसुधा सारस्वत, मिनीता ओझा तथा सोनी ओझा थे।
आयोजन में डॉक्टर एस. एस. ओझा जी ने हेल्थ पार्टनर के रूप में अपनी सेवाएं दी।
प्रोग्राम के मुख्य आयोजक एसडीडी फर्म के डायरेक्टर एडवोकेट हनुमान शर्मा ने बताया कि यह है प्रोग्राम समाज बंधुओ को एक साथ लाने के लिए एवं समाज के विकास के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास था। यह आयोजन पृथ्वी स्टील रोलिंग मिल्स एवं श्री राधा गोविंद ग्रुप के तत्वाधान में किया। आयोजन मे मेडोज सिंथेटिक वस्त्र निर्माता, होटल अमर पैलेस, ग्रास सॉल्यूशंस, रौनक क्लॉथ एजेंसी, सरस्वती चिल्ड्रन’ एकेडमी, सारस्वत फ्राइट करियर- केशव एंटरप्राइजेज, श्री गोविंदम ग्रुप भी प्रायोजक थे। आयोजन के ट्रॉफी पार्टनर डॉ नीरज डेंटल क्लिनिक थे। जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किये। आयोजन में निशुल्क जल व्यवस्था प्रशांत जी गोस्वामी एवं किशन लाल जी ओझा द्वारा कराई गई।
सभी प्रायोजकों को सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर द्वारा मोमेंटो एवं माला पहना कर स्वागत किया गया।युवामंडल अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला ने कहा हम सब शेर हैं, उतने ही ताकतवर व बुद्धिमान हैं । महिलाओं में उत्साह तथा जोश भरने वाली महिला मंडल अध्यक्षा कुलदीप शर्मा ने महिलाओं को समाज में आगे लाने का तथा सशक्त महिलाओं को समाज के समक्ष लाने का प्रयास कार्य कर रही है। कार्यक्रम के सफल मंच संचालन के लिए प्रसिद्ध राखी शुक्ला को मंच पर सम्मानित किया गया।
सारस्वत ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए ,सारस्वत युवा मंडल जिला जयपुर सभी का आभार जताया। महामंत्री सुरेश सारस्वत ने अगले साल और बेहतर कार्यक्रम करने का सभी से वादा किया।