गंगापुर सिटी । (अमिता मीना सीनियर रिपोर्टर) गंगापुर सिटी जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन एण्टीवायरस” के तहत साईबर सैल गंगापुर सिटी ने कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा “आपका मोबाईल आपके हाथ” विशेष अभियान में अब तक कुल 100 गुमशुदा मोबाईल बरामद
बरामद मोबाईलों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये है I
जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन मे गुमशुदा छीने हुये हुये मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु चलाये गये विशेष अभियान “गंगापर सिटी पुलिस आपके साथ, आपका मोबाईल आपके हाथ” के तहत जिला स्तर पर मौजूद साईबर सैल द्वारा कार्यवाही करते हुए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा C-DOT के साथ मिलकर चलाये गये एवं जिला गंगापुर सिटी में पोर्टल पर दर्ज कुल 323 शिकयतो पर कार्यवाही करते हुये कुल 100 गुमशुदा मोबाईल फोन को बरामद किया गया है।
साईबर सैल प्रभारी विजय सिंह मीना ने बताया कि अपने खोए हुए मोबाईल फोन को ढूंढने एवं उसे ब्लॉक , अनब्लॉक करने हेतु CEIR PORTAL बनाया है । पोर्टल पर जाकर पर अपने खोए हुए या चोरी हुए मोबाईल को ढूंढने और उसे ब्लॉक / अनब्लॉक कर सकता है। जिले में एक विशेष अभियान चलाया । अभियान के दौरान साइबर सैल द्वारा अब तक 100 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये जा चुके हैं। बरामद 100 मोबाईल फोन की कीमत लगभग 15 लाख रूपये से अधिक अनुमानित है। बरामद किये गये 100 मोबाईल फोन में से 38 मोबाईल पूर्व में सम्बंधित को सुपुर्द किये जा चुके है, शेष 62 मोबाईल फोन को सम्बन्धित परिवादियों को आज सुपुर्द किये गये। मोबाइल बरामद करने में अहम भूमिकाविजय सिंह हैड कांस्टेबल प्रभारी साईबर सैल, टीकाराम कांस्टेबल, शिवप्रसाद कांस्टेबल,पवन कुमार कांस्टेबल,महिपाल कांस्टेबल,
जीतेन्द्र कुमार कांस्टेबल की मोबाइलों को बरामद करने में अहम भूमिका रही I