पीएम मोदी के समक्ष पेश की महिला स्वावलंबन की कार्ययोजना मोदी ने की सराहना
नई दिल्ली। (प्रकाश कुमावत वरिष्ठ संवाददाता ) जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की ।इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की शर्मा ने जयपुर को महिला रोजगार एवं स्वावलंबन का एक आदर्श मॉडल बनाने के लिए अपनी कार्य योजना भी पीएम के समक्ष प्रस्तुत की जिसे पीएम मोदी ने काफी सराहा और इस कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सांसद शर्मा ने महिलाओं के विकास, स्वावलंबन और रोजगार को लेकर चलाई जा रही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रदेश में क्रियान्विति के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी । उन्होने पीएम मोदी को यह भी बताया कि किस तरह से पूर्ववर्ती कांग्रेस की गहलोत सरकार ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया और महिला सशक्तिकरण में रोड़े अटकाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कैसे किया जाए इस संबंध में मार्गदर्शन भी दिया ।
इस मुलाकात के बाद सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के संकल्प को साकार करने के लिए बनाई गई योजनाएं और पीएम के विचार हमारे आदर्श और प्रेरणा है। सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा ।