सांडेराव बस स्टेंड के मरम्मत कार्य का हुआ भूमि पूजन
– केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का किया जोरदार स्वागत
सांडेराव/पाली,24 मई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा वर्ष-2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत 55 लाख रुपए की लागत से साण्डेराव के बस स्टेंड के मरम्मत अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्यों का भूमि पूजन शनिवार को पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने किया। इस स्वीकृत राशि से बस स्टेंड की चारदिवारी का निर्माण व शौचालयों की मरम्मत का कार्य होगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री कुमावत का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य के सतत विकास के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यों की सतत निगरानी की जाए तथा एजेंसियों को समय पर सचेत कर कार्यों को गति प्रदान की जाए।
इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कंवर, फालना आगार की चीफ मैनेजर सुश्री रूचि पंवार, जिला परिषद सदस्य तनुश्री चौहान, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह, सांडेराव की प्रशासक दाकु देवी, एसडीएम कालूराम, सांडेराव मंडल उपाध्यक्ष शंकर सिंह काकू, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह राणावत, मुकन सिंह राणावत सांडेराव, गणपत सिंह देवतरा, चंपालाल सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह जोधा, सांडेराव मंडल के महामंत्री मुकेश मोदी, कोसेलाव के प्रशासक हनुमान भाटी, सिंदरू के प्रशासक नरेंद्र देवाली, समाजसेवी कालूराम परमार, जोराराम देवासी, इंद्रसिंह जाखोड़ा, पूर्व उप प्रधान सुमेरपुर जगत सिंह राणावत आदि मौजूद रहे।
सांडेराव बस स्टेंड के मरम्मत कार्य का हुआ भूमि पूजन
- Advertisement -
- Advertisement -