किराना व्यापारी को महिला ने सस्ती चीनी, दालें दिलाने के नाम पर की ठगी
जयपुर।प्रदेश में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा केस साइबर ठगी के सामने आते है। दरअसल एक ऐसा ही मामला है राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में देखने को मिला है। जहां फोन कॉल पर एक महिला ने एक दुकानदार को निशाना बनाकर कॉल किया और कॉल पर सस्ते दामों पर चीनी और दाल सहित अन्य सामान दिलवाने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक करणी विहार कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा ने दुकान कर रखी है, और पीड़ित राजेश महिला की बातों में आ गया और महिला के बताए अनुसार लोहामंडी के बेनीवाल चौराहे पर 1 लाख रुपये लेकर पहुंच गया जहां एक युवक मौजूद मिला। युवक ने परिवादी राजेश शर्मा को सस्ते दाम पर सामान दिलाने की बात कहकर एक लाख रुपए ले लिए और परिवादी को आरोपी युवक ने वहीं रुकने को कहकर छोड़ दिया और पास की दुकान पर गया और वापस आकर परिवादी को कहा कि अभी दुकानदार के पास सामान उपलब्ध नहीं है। आपके पैसे वापस ले लो, 2 दिन बाद में सामान आएगा तो आपको सस्ता सामान दिलवा दिया जाएगा। ऐसे में परिवादी राजेश शर्मा 1 लाख वापस लेकर अपनी दुकान पर आ गया। लेकिन जब परिवादी ने नोटों की गड्डियां चेक की तो राजेश शर्मा के होश उड़ गए। नोट की गड्डियों पर ऊपर लगा एक नोट असली लगा हुआ था बाकी नोट नकली थमा कर आरोपी फरार हो गया, और सभी नोट बैंक बच्चों के मनोरंजन बैंक के निकले। तो परिवादी राजेश शर्मा ने हरमाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। अब पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।