
नई दिल्ली । टिस्का पिजेंट्स इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज़ इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल लीला एम्बियन्स में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिसमे सवाई माधोपुर की बेटी नीलम टटवाल पत्नी सुशील टटवाल ने भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई प्रतिभागियों के साथ ने भाग लिया। प्रतियोगिता कई चरणों मे सम्पन्न हुई । जिसमें प्रथम राउंड इंट्रोडक्शन राउंड था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ स्वयं का परिचय दिया ।

जूरी तथा दर्शको के मन को मोह लिया। तथा दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय कॉस्ट्यूम राउंड पहनकर वॉक कर सभी दर्शको व जूरी को लुभाया। तीसरा व अंतिम राउंड क्वेश्चन आंसर राउंड था जिसमे सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ जूरी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। इन सभी चरणों को सफलता पूर्वक पर करने के बाद टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब नीलम टटवाल ने जीता। शो को कई सेलेब्रिटीस ने जज किया जिसमे मुख्य अतिथि सुश्री श्वेता शारदा (मिस यूनिवर्स इंडिया 2023)थी । उनके इस खिताब जीतने से पहले नीलम टटवाल मिसेज ग्लेमर राजस्थान 2022 का खिताब भी जीत चुकी है। उनकी इस जीत से परिवार मे सबने उन्हे बधाई दी।
