Home rajasthan भ्रष्टाचार के पैसे को लेकर इंजन आपस में टकरा रहे हैं -खाचरियावास

भ्रष्टाचार के पैसे को लेकर इंजन आपस में टकरा रहे हैं -खाचरियावास

0


लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के नाम पर राजस्थान में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है, अब तो डबल इंजन की सरकार में आपस में झगड़ा हो गया,झगड़ा सिर्फ कमीशन का है,बिना सोचे समझे परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने नो महीने बाद एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर केंद्र सरकार के सियाम पोर्टल को ही गलत साबित कर दिया। डबल इंजन की सरकार में अब राज्य और केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार के पैसे को लेकर इंजन आपस में टकरा रहे हैं। राज्य के परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा को साफ आदेश जारी करने चाहिए कि अब एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर प्रदेश के किसी व्यक्ति को ठगा नहीं जाएगा, यदि किसी व्यक्ति की इच्छा हो तो एचएसआरपी प्लेट लगाए और यदि किसी की इच्छा नहीं है तो नहीं लगाएं। सभी लोगों के पास HSRP की प्लेट लगाने के पैसे नहीं है,16 लाख से ज्यादा लोगों ने सियाम पोर्टल पर एचएसआरपी प्लेट लगाने का आवेदन कर दिया क्योंकि राज्य सरकार के अधिकारी जनता को डरा रहे थे, अब परिवहन मंत्री कह रहे हैं सियाम पोर्टल बंद कर दिया गया है, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने सियाम पोर्टल से प्लेट बनवा ली इतने ही लोग सियाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, आपका इस पोर्टल से कोई झगड़ा हो गया हैं तो आप 20 पोर्टल और नए बना दो। राजस्थान के हर दुकान और थड़ी पर कांग्रेस सरकार के समय में नंबर प्लेट बनाने के अधिकार थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version