जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस चुनावी मोड़ पर है तो ऐसे में कार्यकर्ता भी अपने मुखिया के सामने मूंह खोलकर कह रहे है। जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक दिवसीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री के सलहाकार विधायक राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों में देरी हुई है। यदि यही नियुक्तियां समय पर होती तो दुगने कार्यकर्ताओं को मौका मिल जाता । उन्होंने कहा कि कई बार मंत्री कार्यकर्ता के काम नहीं कर पाता है। कई बार कार्यकर्ताओं को मंत्री – विधायक कुछ बोल भी देते है जो कार्यकर्ताओं को बुरी लग जाती है जिससे उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ जाता है। ऐसे कार्यकर्ताओ को शंका की दृष्टि से देखना बंदकर उनके काम करने चाहिए। जिससे वे पार्टी के लिए काम कर सके।
सरकार कार्यकर्ता बनाते है अधिकारी नहीं
राजकुमार शर्मा ने कहा कि सरकार कार्यकर्ताओं के दम पर जनता बनाती है अधिकारी नहीं। लेकिन कार्यकर्ताओं को कम और अधिकारियों को ज्यादा तव्वजो दी जाती है। जिससे भी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता है।
कार्यकर्ताओं से सीधी बात के लिए तीन दिन का अधिवेशन बुलाएं
राजकुमार शर्मा बोले विधायकों से खूब बात हो गई अब कार्यकर्ताओं की राय शुमारी के लिए 3 दिन का अधिवेशन बुलाया जाना चाहिए। जिससे कार्यकर्ताओँ की नाराजगी सामने आ सके और सरकार उसे दूर कर सके।